Top
Begin typing your search above and press return to search.

बाजारों में कूलरों और खस की मांग बढ़ी

दिनों दिन बढ़ती गर्मी अब बदन को झुलसाने लगी है

बाजारों में कूलरों और खस की मांग बढ़ी
X

खरोरा। दिनों दिन बढ़ती गर्मी अब बदन को झुलसाने लगी है। गर्मी के प्रकोप को देखते बाजारों में कूलरों और खस की मांग बढ़ गई है। मौसम की मार से स्वयं को बचाने के लिए इन दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। जरूरत को देखते हुए दुकानदारों के दामों में भी इजाफा कर दिया है।

गर्मी आते ही ठंडक प्रदान करने वाले उपकरणों की मांग बढ़ जाती है। पूरा मार्केट इन दिनों विद्युत उपकरणों से पट गया है। लोगों की बढ़ती मांगों को देखते हुए बाजारों में जहां ब्रांडेड कम्पनियों के कूलर, फ्रिज और एसी ने जगह जमाई हुई है। वही लोकल मार्केट में बनने वाले कूलरों की काफी ज्यादा मांग हैं।

कूलरों के भाव पर यदि नजर डाले तो कूलर चार हजार से प्रारंभ होकर चौदह हजार रूपये तक के हैं। कम्पनियों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की सुविधाओं के दावे भी किए जा रहे हैं। दूसरी ओर लोकल बाजारों में कारीगरों द्वारा बनाये जाने बाले कूलरों की माँग काफी ज्यादा हैं।

गर्मी से परेशान लोगों को राहत देने वाले कूलर की कीमत इस बार बढ़ गई है चादर और अन्य सामानों के दाम में बढ़ोतरी के चलते यह इजाफा हुआ है

मार्च के पहले पखवाड़े से ही गर्मी ने दस्तक दे दी है अभी लोग गर्मी से राहत पाने पंखे का उपयोग कर रहे हैं कूलरों का उपयोग भी जमकर हो रहा है इस साल कुलर के दामों में इजाफा हुआ है चादर पंप आदि की कीमत बढ़ गई है वही डीजल के दाम में भी वृद्धि होने से परिवहन चार्ज भी बढ़ा हैं।

कुलर विक्रेता के संचालक ने बताया कि बाजार में इस साल ब्रांडेड कूलरों के अलावा लोकल कंपनी के कूलर भी उपलब्ध हैं इस साल कूलर के पंप,मोटर के दामों में वृद्धि हुई हैं 3 से 5 हजार तक के कुलरों में 4 से 5 सौ रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

बाजार में डेजर्ट कूलर की कीमत की रेंज 6 हजार रूपए से

जार में डेजर्ट कूलर की कीमत की रेंज 6 हजार रूपए से 15 हजार तक की है वहीं विंडो और रूम कूलर की रेंज में 5 हजार से शुरू होती हैं।

बजाज,सिंफनी क्राऊन सहित कंपनी के दामों में भी वृद्धि हुई है पिछले साल कूलर के दामों में वृद्धि नहीं हुई थी क्योंकि पिछले साल एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई थी हालांकि कंपनियों ने दाम भी कम नहीं किया था ब्रांडेड कंपनियों के कुलर के दाम 5 हजार से शुरू होकर 20 हजार रूपए तक हैं ।

कूलर चाइना कंपनी के पंप नेअपनी खासी जगह बना ली है वर्तमान में नब्बे फीसदी कूलरों में चाइना पंप ही लगाया जा रहा है वहीं कुछ गिनी-चुनी कंपनियां ही कॉपर वाइंडिंग वाले पंप लगाकर कूलर बेच रही है।

खस के बढ़े दाम

खस की कीमतों में इस साल इजाफा हुआ है दुकानदारों के अनुसार ?20 किलो बिकने वाला खास इस साल 30 से35 किलो तक पहुंच गया है इसके अलावा जरी वाला खस भी 100 साल से 150में बिक रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it