झूठी खबर प्रकाशित करने पर नेशनल हेराल्ड का पंजीयन निरस्त करने की मांग
खबर चुनाव के समय पार्टी की छवि खराब करने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रकाशित की गई है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने आज नेशनल हेराल्ड अखबार में छपी एक खबर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए अखबार के खिलाफ कार्रवाई और इसका पंजीयन निरस्त करने की मांग की है।
नेशनल हेराल्ड ने कल अपने ऑनलाइन पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित की है। इस खबर में कथित तौर पर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह और विदिशा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मुकेश टंडन के बीच के संवाद वाली एक ऑडियो क्लिप का जिक्र किया गया था।
इसी संबंध में भाजपा की निर्वाचन आयोग समिति ने आज आयोग से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अखबार ने एक फर्जी ऑडियो क्लिप के आधार पर झूठी खबर प्रकाशित की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ये खबर चुनाव के समय पार्टी की छवि खराब करने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रकाशित की गई है।
पार्टी ने आयोग से मांग की है कि अखबार के संपादक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसका पंजीयन निरस्त किया जाए।


