करंट से झुलसे युवक ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
नशे के कारोबार का विरोध करने पर युवक को करेंट लगाने के बाद 11 हजार की केवीए लाइन पर फेंकने का मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की

नोएडा। नशे के कारोबार का विरोध करने पर युवक को करेंट लगाने के बाद 11 हजार की केवीए लाइन पर फेंकने का मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
करंट से 70 प्रतिशत झुलसे युवक ने भी आरोपियों के नाम बताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके भाई को करंट लगाने वाले लोग अब कर शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। वहीं दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पीड़ित के भाई नन्दन ने बताया कि घटना को तीन दिन बीत गए हैं। उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया है। साथ ही कुछ लोगों ने भी पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। लेकिन पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। शुक्रवार को जब उनके भाई चंदन को होश आया तो उसने भी पुलिस को पूरा मामला बताया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस घटना के तीन दिन बाद भी सिर्फ पूछताछ करने की बात कह रही है।
पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके भाई चंदन को दो महिला समेत 6 लोगों ने करेंट लगाकर 11 हजार की केवीए लाइन पर फेंका था। उन्होंने दोनों महिला और 4 युवकों के खिलाफ पुलिस को लिखित में शिकायत की है। लेकिन पुलिस बार-बार उन्हें इन लोगों के नाम हटाने को कह रही है। जबकि वारदात को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया है। नन्दन का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की जुगत में लगी है। इस संबंध में झुंडपुरा चौकी प्रभारी जेनेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शिकायत मिली है। परिजनों के आरोप गलत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये था मामला चंदन कुमार सेक्टर-9 में परिवार के साथ रहते हैं। वह ई-रिक्शा चलाते हैं। सेक्टर में नशे का कारोबार हो रहा है। चंदन और उसका परिवार अपने घर के आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री का विरोध करते हैं। इससे चंदन गांजा माफियाओं के निशाने पर आ गया। चंदन के भाई नंदन कुमार का कहना है कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे तीन लोग हमारे पड़ोस वाले मकान की छत पर छिपकर गांजा बेच रहे थे। चंदन को पता लगा तो वह वहां पहुंच गया और विरोध करने लगा। आरोपियों ने पहले चंदन को बुरी तरह पीटा। घर की छत के पास से जा रही 11 हजार केवीए की बिजली की लाइन पर तार डालकर कंरट के झटके दिए। बाद में उसे बिजली की लाइन के ऊपर फेंक दिया। इससे वह 70 फीसदी झुलस गया है। नंदन ने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएचओ मनोत पंत का कहना है कि तहरीर मिली है। पुलिस ने करेंट से झुलसे युवक का बयान भी ले लिया है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


