महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ राज्यसभा में कार्रवाई की उठी मांग
कांग्रेस सदस्य कुमारी सेलजा और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने देश में महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार का मामला आज राज्यसभा में उठाया

नयी दिल्ली। कांग्रेस सदस्य कुमारी सेलजा और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने देश में महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार का मामला आज राज्यसभा में उठाया और सरकार से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
कुमारी सेलजा और श्रीमती बच्चन ने शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में भी महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार की बढ़ रही घटनाओं का ब्योरा छप रहा है जो देश और समाज के लिए दुखद है। कुमारी सेलजा ने कहा कि हरियाणा के मोरनी में नौकरी देने का लालच देकर एक महिला के साथ 40 लोगों ने दुष्कर्म किया और उसकी प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो पा रही थी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि में भी महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें रोज आ रही हैं। श्रीमती बच्चन ने कहा कि ऐसे मामलों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं लेकिन मीडिया में ऐसी खबरें जरूर आ रही हैं।
सभापाति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस संबंध में कानून को अमल में लाना महत्वपूर्ण है। नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है। राजनीतिक इच्छा शक्ति से सामाजिक बुराई को दूर किया जा सकता है और हम सभी को इसके लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।


