खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीपी से शिकायत
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के बाद मिट्टी व बालू खनन का कारोबार क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के बाद मिट्टी व बालू खनन का कारोबार क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है। खनन माफिया अधिसूचित भूमि से करोड़ों की मिट्टी बेच राजस्व का चूना लगा चुके हैं।
उक्त मिट्टी व बालू खनन का गोरखधंधा आज भी निरंतर जारी है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन से मिलीभगत के चलते माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कागजों में सिमट कर रह जाती है।
उपरोक्त संबंध में कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उल्टा शिकायतकर्ता पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बड़े पैमाने पर मिट्टी में बालू खनन का मामला प्रकाश में आया है तथा उक्त वीडियो गांव फलैदा स्थित जंगल का बताया जा रहा है।
उधर मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र के मुताबिक गांव फलैदा निवासी राजेश सिंह का आरोप है कि गांव के जंगल में बड़े स्तर पर मिट्टी में बालू खनन का कारोबार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी थाना पुलिस और सहायक पुलिस आयुक्त से की जा चुकी है।
लेकिन खनन माफियाओं की रसूखदारी व दबंगई के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं शिकायतकर्ता ने खनन माफियाओं से अपनी और अपने परिवार को जान माल के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा पुलिस आयुक्त से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उधर सूत्रों का दावा है कि खनन का कारोबार स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में जारी है। माफियाओं ने चारों तरफ अधिसूचित भूमि पर भी गहरे गड्ढे बना दिये हैं और सम्बंधित अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने रहते हैं या जांच कर कार्रवाई का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।


