दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, इंतजार करती रही दुल्हन,
लड़के का फोन आता है कि आपने स्विफ्ट गाड़ी और दूसरी सोने की चेन ले ली हो तो उसकी फोटो भेज दो तब ही बरात आएगी।

सुरेन्द्र सिंह भाटी
UP: जनपद बुलंदशहर के कोतवाली गुलावठी क्षेत्र के गांव नयाबास निवासी ने कोतवाली गुलावठी में दी तहरीर में बताया कि वह 2 दिसंबर को अपनी बहन की सगाई शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी से पूरे दान दहेज और तीन लाख 51 हजार रुपए नगद देकर सगाई करके आए थे और 4 दिसंबर को बरात आनी थी बरात के स्वागत लिए खाने-पीने से लेकर हर तरह की व्यवस्था कर ली गई थी लेकिन शाम को लड़के के भाई का फोन आता है कि आपने स्विफ्ट गाड़ी और सोने चेन ले ली है या नहीं और थोड़ी देर बाद लड़के का फोन आता है कि आपने स्विफ्ट गाड़ी और दूसरी सोने की चेन ले ली हो तो उसकी फोटो भेज दो तब ही बरात आएगी।जबकि स्विफ्ट गाड़ी तय नही थी तो गाड़ी ली नही गयी थी।
इस बात को सुनकर परिवार में पसरा सन्नाटा
घर में शहनाई बजने की जगह पर हर महिला पुरुष बच्चे रिश्तेदार आंखों में आंसू लिए सारी रात बैठे रहे
लड़की के भाई ने बताया कि वह 2 दिसंबर को पूरे दान दहेज और एक सोने की चेन 351000 सहित सगाई करके आए थे और 4 दिसंबर शाम 6:00 बजे आनी थी लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी बारात नही आई ,जिससे उसकी बहन( दुल्हन)सदमे में है।और बताया कि काफी इंतजार के बाद भी बारात के नही आने पर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लागई है।
अब सोचने वाली बात है की क्या इस तरह के दहेज लोभियों को सजा नहीं मिलनी चाहिए एक बाप भाई पूरा परिवार पूरी जिंदगी की कमाई अपनी हैसियत से भी बढ़कर अपनी बेटी की शादी में खर्च करता है करता है ताकि उसकी बेटी खुश रहें लेकिन ऐसे दहेज लोभी उस दान दहेज से भी खुश नहीं होते और परिणाम अनीशा(बदला हुआ नाम) जैसा ही होता है। हमारे देश में दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण कितनी ही बेटियां राखी की तरह ही सजी-धजी रह जाती है। कितनी ही बेटियां शादी के बाद दहेज की मांग पूरी ना होने पर मौत की भेंट चढ़ जाती है।


