दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं

नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं।
कैलाश गहलोत ने बुधवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए घर में आइसोलेट किया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे पूरी सतर्कता बरतें।
I have tested positive for Covid-19 today. I have home isolated myself. All those who came in contact with me recently please take necessary precautions.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) April 14, 2021
हाल के दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला है। देशभर के सभी बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 13,468 मामले दर्ज किये गये थे।
दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई है।


