Begin typing your search above and press return to search.
धूल की चादर से ढका दिल्ली-एनसीआर, दो दिन रहेंगे मुश्किल भरे
भारत में कहीं भारी बारिश तो कही आंधी-तूफान ने तबाही मचाई है

नई दिल्ली। भारत में कहीं भारी बारिश तो कही आंधी-तूफान ने तबाही मचाई है। धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।


दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज तीसरे दिन भी खतरनाक स्तर पर है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। माना जा रहा है कि राजस्थान और पाकिस्तान की ओर से चलीं धूलभरी गर्म हवाओं की वजह से उत्तर भारत के आसमान पर धूल की एक परत-सी बन गई है। धूलभरी हवा से राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्वाधिक प्रभावित रहे।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले तीन-चार दिन तक धूल भरी आंधी चल सकती है तथा लोगों को लंबे समय तक घर से बाहर ना रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ-साथ दिल्ली में सभी कंस्ट्रक्शन कामों पर भी रोक लगा दी गई है।
Next Story


