Begin typing your search above and press return to search.
दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह तड़के अचानक मौसम बदल गया और यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह तड़के अचानक मौसम बदल गया और यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली एनसीआर में भयंकर तूफान और तेज हवा की चेतावनी जारी की है। बता दें दिल्ली का तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। साथ ही लोगों से इस दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई।
दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली में भयंकर तूफान और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की.साथ ही कहा गया कि तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न जाएं। बिजली कड़कते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
Next Story


