युवा कांग्रेस का सम्मेलन – “स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार” अभियान की शुरुआत
भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए "स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार" सम्मेलन का आयोजन किया

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नेताओं और विशेषज्ञों ने जताई गंभीर चिंता
- उदय भानु चिब बोले – वायु प्रदूषण अब खतरनाक स्तर पर, स्वास्थ्य पर सीधा असर
- दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेताओं ने लिया हिस्सा
- सम्मेलन में पोस्टर और वेबसाइट लॉन्च, जागरूकता बढ़ाने पर जोर
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए "स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार" सम्मेलन का आयोजन किया।
यहां के इंदिरा भवन में आयोजित हुए दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि वायु प्रदूषण दिल्ली और देश के लिए पुरानी समस्या है, लेकिन इस बार हालात बेहद खतरनाक और गंभीर स्तर पर पहुंच चुके हैं जिसका सीधा असर आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने प्रदूषण के असली कारणों को समझने, नीतिगत विफलताओं को दूर करने और ठोस समाधानों पर काम करने वाले सिविल सोसायटी संगठनों, एनजीओ और विशेषज्ञों के प्रयासों की सराहना की।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा सहित कई पर्यावरण विशेषज्ञ और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे और इसके सामाजिक व स्वास्थ्य प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान "स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार" अभियान का आधिकारिक पोस्टर विमोचित किया गया और एक समर्पित वेबसाइट भी लॉन्च की गई।


