Top
Begin typing your search above and press return to search.

असिता पार्क के हरे-भरे लॉन अब सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपलब्ध

दिल्लीवासियों को यमुना नदी से जोड़ने की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए डीडीए ने आईटीओ के पास स्थित असिता पार्क के हरे-भरे लॉन को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बुकिंग हेतु उपलब्ध कराया है

असिता पार्क के हरे-भरे लॉन अब सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपलब्ध
X

यमुना किनारे असिता परियोजना से दिल्लीवासियों को मिला नया ग्रीन स्पेस

  • डीडीए ने असिता पार्क के लॉन की बुकिंग शुरू की, किराया 40 हजार से 3.30 लाख तक
  • पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के साथ असिता में आयोजन की सुविधा, एनजीटी दिशानिर्देश लागू
  • उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहल से दिल्ली को मिला जीवंत सार्वजनिक स्थल

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को यमुना नदी से जोड़ने की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए डीडीए ने आईटीओ के पास स्थित असिता पार्क के हरे-भरे लॉन को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बुकिंग हेतु उपलब्ध कराया है। यह कदम उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में उठाया गया है, जिन्होंने बांसेरा और असिता जैसी नदी-तट परियोजनाओं की परिकल्पना से लेकर विकास तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लगभग 197 हेक्टेयर में फैला असिता, यमुना नदी और उसके फ्लड प्लेन्स की पारिस्थितिकी को सुदृढ़ करने की एक प्रमुख परियोजना है। पहले अतिक्रमण और प्रदूषण से जूझ रहे इस क्षेत्र को अब एक महत्वपूर्ण ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया गया है, जहां ग्रीनवे, इकोलॉजिकल जोन और नदी किनारे ग्रीन बफर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

लॉन के क्षेत्रफल के आधार पर असिता में दैनिक किराया 40,000 रुपये से लेकर 3.30 लाख रुपये तक निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध लॉन में वाटर बॉडी लॉन (50,000 रुपये), कैना लॉन (1.40 लाख रुपये), मेन कॉन्ग्रिगेशन लॉन (2.90 लाख रुपये), बुद्ध लॉन (1.10 लाख रुपये), सूर्या लॉन (40,000 रुपये), कैफे लॉन (1.00 लाख रुपये) और सर्कुलर लॉन (3.30 लाख रुपये) शामिल हैं। एक या अधिक लॉन एक साथ बुक किए जा सकते हैं, हालांकि एक से अधिक क्षेत्रों की बुकिंग पर अधिक दरें लागू होंगी।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी बुकिंग सख्त पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों और माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशानिर्देशों के अधीन होंगी। पर्यावरण के अनुकूल अस्थायी टेंट संरचनाओं को लगाने और हटाने के लिए अधिकतम तीन दिन की अनुमति होगी, जबकि सर्कुलर लॉन अधिकतम पांच दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा। सफाई शुल्क 2.75 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लिया जाएगा और किराए में 40 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी शामिल होगी।

डीडीए का कहना है कि इन आयोजनों का उद्देश्य यमुना के पारिस्थितिक स्वरूप को बिना बाधित किए जनता के लिए नदी के अनुभव को बेहतर बनाना है, ताकि दिल्ली को और अधिक हरित व जीवंत सार्वजनिक स्थल मिल सकें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it