Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली सरकार 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को करेगी समर्पित

दिल्ली सरकार विस्तार के 5वें चरण के तहत 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली की जनता को समर्पित करेगी

दिल्ली सरकार 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को करेगी समर्पित
X

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार विस्तार के 5वें चरण के तहत 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली की जनता को समर्पित करेगी, जिससे राजधानी दिल्ली में वार्ड और मोहल्ला स्तर पर प्राइमरी हेल्थकेयर सेवाओं को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली लॉन्ग-टर्म प्राइमरी हेल्थकेयर रोडमैप के तहत तय किए गए 1100 से ज़्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की दिशा में लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है। दिल्ली में अभी 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर काम कर रहे हैं। बुधवार को 81 नए आरोग्य मंदिरों के उद्घाटन के बाद नेशनल कैपिटल रीजन में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की कुल संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली सरकार के हर घर के पास मुफ्त, सुलभ और सम्मानजनक प्राइमरी हेल्थकेयर देने के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। यह पहल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक नागरिकों के लिए हेल्थकेयर के राष्ट्रीय विज़न के तहत लागू की जा रही है।

दिल्ली के हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर्स, कंसल्टेशन, ज़रूरी दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट के साथ-साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर की स्क्रीनिंग, मां और बच्चे की हेल्थकेयर, मुफ्त टीकाकरण, ग्रोथ मॉनिटरिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और योग और पोषण मार्गदर्शनजैसी कई स्वास्थ्य सुविधाएं मिलरही हैं, जो दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों पर दबाव को काफी हद तक कम करने का काम कर रही हैं, जिससे महिलाओं, सीनियर सिटिजन और कम आय वाले परिवारों को समय पर गुणवत्तापूर्ण मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है।

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के विस्तार के साथ-साथ राजधानी दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत–वय वंदना योजना दोनों के तहत अपने कवरेज नेटवर्क को भी मजबूत कर रही है। 13 जनवरी 2026 तक दिल्ली में कुल 6,91,530 हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं, जिसमें से 2 लाख 65 हजार 895 वीवीवाई कार्ड शामिल हैं।

सेकेंडरी और टर्शियरी केयर तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में 189 अस्पतालों को पैनल में शामिल किए गए हैं, जिनमें 138 प्राइवेट अस्पताल, 41 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 10 केंद्र सरकार के अस्पताल भी शामिल हैं। पैनल में शामिल सभी संस्थान कैशलेस इलाज देते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार बिना किसी खर्च और रुकावट के जीवन बचाने वाला इलाज पा सकें।

स्टेट हेल्थ एजेंसी दिल्ली की देखरेख में आयुष्मान भारत योजना ने अब तक 36,31,07,621 के क्लेम सेटल किए हैं, जिससे हजारों परिवारों को काफी फाइनेंशियल सुरक्षा मिली है और उनकी जेब से होने वाला खर्च कम हुआ है।

अपनी सरकार की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली के प्रत्येक नागरिकों तक प्राइमरी हेल्थकेयर पहुंचाने के तरीके को तेजी से बदलने का काम कर रहा है। ये सेंटर यह सुनिश्चित करते हैं कि इलाज, दवाएं और मेडिकल टेस्ट पूरी तरह से मुफ्त और लोगों की पहुंच के आसपासमिलें।। यह सिर्फ़ बीमारी का इलाज करने के बारे में नहीं है, यह हर परिवार को घर के पास एक भरोसेमंद हेल्थकेयर सिस्टम देने के बारे में है। अब 319 सेंटर चालू होने के साथ हम दिल्ली के हर इलाके में अच्छी क्वालिटी की हेल्थकेयर ला रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it