कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक आज, नए रोजगार कानून पर बनेगी रणनीति
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज शनिवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली में होगी

नए रोजगार कानून ‘वीबी-जी राम जी एक्ट’ पर बनेगी रणनीति
- मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
- बिहार चुनाव हार के बाद पहली सीडब्ल्यूसी बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा
नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज शनिवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार के खिलाफ कांग्रेस के एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। साथ ही मनरेगा की जगह लाए गए नए कानून ‘विकासशील भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी वीबी-जी राम जी एक्ट के खिलाफ रणनीति भी तय की जाएगी। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि इस कानून के विरोध में देशभर में आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे।
बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों—कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश—के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (पीसीसी) के अध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे। यह बैठक खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि बिहार चुनाव में हार के बाद यह सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक है। साथ ही, अगले साल 2026 में असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
मनरेगा की जगह नया कानून और विपक्ष का विरोध
गौरतलब है कि हाल ही में संसद के मानसून सत्र 2025 में मनरेगा की जगह नया कानून पास हुआ था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी भी दे दी है। नए कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिन की मजदूरी वाली नौकरी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। हालांकि, इसमें फंडिंग का प्रावधान केंद्र और राज्यों के बीच 60:40 के अनुपात में बांटा गया है।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा है कि महात्मा गांधी का नाम हटाना उनके सम्मान का अपमान है। नए प्रावधानों के अनुसार, राज्यों को छह महीने के भीतर कानून के हिसाब से अपनी योजनाएँ तैयार करनी होंगी।


