दिल्ली में कांग्रेस का विशेष कार्यक्रम, मनरेगा कार्यकर्ताओं की आवाज़ बनेगा मंच
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि बुधवार को दिल्ली के जवाहर भवन में सुबह 11 बजे से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

जवाहर भवन में जुटेंगे देशभर के मनरेगा प्रतिनिधि, साझा करेंगे संघर्ष की कहानियां
- एक मुट्ठी मिट्टी बनेगी मेहनत और संघर्ष का प्रतीक
- कांग्रेस का कदम: ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने की कोशिश
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि बुधवार को दिल्ली के जवाहर भवन में सुबह 11 बजे से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से मनरेगा से जुड़े लोग शामिल होंगे।
कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि इस आयोजन में प्रतिभागी अपने संघर्ष की कहानियां साझा करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी ने कहा कि यह संवाद मनरेगा से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों को सामने लाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।
कल दिल्ली के जवाहर भवन में सुबह 11 बजे से एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देश के कोने-कोने से मनरेगा से जुड़े लोग आ रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) January 21, 2026
वे हमारे साथ संवाद कर अपने संघर्ष की कहानी और आगे की रणनीति साझा करेंगे।
इस कार्यक्रम में आने वाले लोग मनरेगा की साइट से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर आएंगे।… pic.twitter.com/EH7ouna6vc
कार्यक्रम की खास बातें
- देश के विभिन्न राज्यों से मनरेगा कार्यकर्ता और प्रतिनिधि शामिल होंगे
- प्रतिभागी मनरेगा साइट से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर आएंगे, जो उनके संघर्ष और मेहनत का प्रतीक होगा
- कार्यक्रम में मनरेगा की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा
कांग्रेस का यह कदम ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े लोगों को सीधे जोड़ने और उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश माना जा रहा है। पार्टी का कहना है कि मनरेगा ने लाखों परिवारों को रोज़गार और सम्मान दिया है, और अब समय है कि उनकी कहानियां और चुनौतियां देश के सामने रखी जाएं।


