राहुल गांधी का बिहार की जनता से कोई सरोकार नहीं : प्रवीण खंडेलवाल
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है

'वोटर अधिकार यात्रा' पर भाजपा का तंज– कांग्रेस को अपने इतिहास की याद दिलाई
- राहुल गांधी की यात्रा पर गरजे भाजपा नेता– 'राजनीतिक नौटंकी, जनता सिखाएगी सबक'
- 'वोट चोरी' के आरोपों पर भाजपा का पलटवार– कांग्रेस ने ही की वोटों से छेड़छाड़
- राहुल गांधी की यात्रा पर भाजपा का सवाल– 'चुनाव आयोग पर आरोप क्यों, गिरेबान में झांके कांग्रेस'
नई दिल्ली। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।
प्रवीण खंडेलवाल का तीखा बयान
बिहार में कांग्रेस और राजद की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह कोई वोटर अधिकार यात्रा नहीं है। वोट के अधिकार की चिंता करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। राहुल गांधी कोई भी यात्रा निकाल सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता सबक सिखाने का काम करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए की जा रही है। असली समस्या यह है कि उनकी पार्टी बिहार में अपनी जमीन खो रही है, और राहुल गांधी उस खोए हुए समर्थन को वापस पाने के लिए यह राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार के लिए हमेशा किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। अब वे वोट का मुद्दा उठा रहे हैं। सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने वोटों को लेकर हमेशा भावनात्मक कार्ड खेला है। जब राजीव गांधी का निधन हुआ था तो चुनाव आयोग को केवल एक सीट का चुनाव रद्द करना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय देश भर में सभी चुनाव तीन हफ्ते के लिए स्थगित कर दिए गए। चुनाव आयोग पर सवाल उठाने की बजाय कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
राहुल गांधी की रणनीति पर सवाल
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि राहुल गांधी को समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहे हैं। उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' भी की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। मैं आपको बता दूं कि अगर किसी ने कभी वोटों के साथ छेड़छाड़ की है, तो वह कांग्रेस पार्टी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल आरोप
वहीं, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं कि कैसे राहुल गांधी के परिवार ने 'वोट चोरी' की। सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि वो जब देश की नागरिक नहीं थीं, तो उन्हें वोट करने का अधिकार कैसे प्राप्त हुआ। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के बजाय अपने इतिहास को याद करे।


