Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी और उनके अनुयायियों को इसी जन्म में पाप का दंड मिलेगा : गौरव वल्लभ

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए किया गया

राहुल गांधी और उनके अनुयायियों को इसी जन्म में पाप का दंड मिलेगा : गौरव वल्लभ
X

गौरव वल्लभ का तीखा हमला: राहुल गांधी को इसी जन्म में पाप का दंड मिलेगा

  • PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी को बताया 'पाप', भाजपा नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • 'वंशवाद लोकतंत्र का अपमान': गौरव वल्लभ ने कांग्रेस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
  • वोटर अधिकार यात्रा में अपशब्दों पर गरमाई सियासत, भाजपा ने की माफी की मांग

नई दिल्ली। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए किया गया, यह एक राजनीतिक गलती नहीं, बल्कि उनकी ओर से पाप किया गया है। पाप का दंड राहुल गांधी और उनके अनुयायियों को इसी जन्म में भुगतना होगा।

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोग परिवार और वंशवाद के कारण नेता बनते हैं। लेकिन उन्हें भारतीय मूल्यों या भारतीय संबंधों की परवाह नहीं है।

उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ी गई। यह कोई राजनीतिक गलती नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी और उनके अनुयायियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहकर यह पाप किया है। भारतीय मूल्यों और भारतीय संस्कृति के अनुसार, एक व्यक्ति को उस जीवनकाल में इस पाप की सजा भुगतनी पड़ती है।

पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने के पीछे भाजपा नेता ने तर्क दिया कि कांग्रेस और इनकी इंडी अलायंस को यह आभास हो चुका है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में हार तय है। हार से बचाव के लिए कांग्रेस पार्टी का स्तर इतना नीचे गिर गया है।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने के बाद ईवीएम, चुनाव आयोग के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करती रही है, बिहार में एसआईआर को लेकर हल्ला मचाया। अब पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी 99 से 19 पर जाएगी।

बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में हाल ही में हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद-कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए। इसे लेकर भाजपा राजद और कांग्रेस के खिलाफ हल्ला-बोल रही है। हालांकि, विपक्ष का दावा है कि भाजपा वोटर अधिकार यात्रा से घबरा गई है और इसे बदनाम करने के लिए यह सब बातें की जा रही हैं। वहीं, भाजपा का दावा है कि पीएम मोदी किसी पार्टी के नहीं होते हैं, वह सभी दलों के पीएम होते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भाजपा के कई नेताओं ने मांग की है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it