Top
Begin typing your search above and press return to search.

चेन्नई हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता

तमिलनाडु के चेन्नई में एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के पास हुए भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की

चेन्नई हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता
X

एन्नोर थर्मल प्लांट हादसे में 9 मजदूरों की मौत, पीएम और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

  • चेन्नई निर्माण स्थल हादसा: पीएम राहत कोष से आर्थिक मदद का ऐलान
  • एन्नोर हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख, स्टालिन ने दिए राहत निर्देश

नई दिल्ली। तमिलनाडु के चेन्नई में एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के पास हुए भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने और घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "तमिलनाडु के चेन्नई में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। इस मुश्किल घड़ी में मेरा पूरा साथ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम राहत कोष से हर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में हुई दुखद दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हूं। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पोस्ट में लिखा, "एन्नोर में बीएचईएल के विद्युत संयंत्र निर्माण स्थल पर हुई दुर्घटना में असम के 9 श्रमिकों की मृत्यु की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने विद्युत मंत्री एसएस शिवशंकर और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष जे राधाकृष्णन को तुरंत जाकर राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। मैंने मृतक श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने और उनके शवों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है।"

गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा मंगलवार देर शाम चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के पास निर्माण कार्य के दौरान हुआ। हादसे में मौके पर ही 9 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक असम के बताए जा रहे हैं। वहीं, झारखंड का एक मजदूर घायल है, जिसका इलाज जारी है।

हादसे के बाद मृतकों के शवों को चेन्नई के रॉयापुरम स्थित स्टेनली सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। अस्पताल परिसर और शवगृह क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस मृतकों के पते की पुष्टि कर उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी है।

तमिलनाडु बिजली बोर्ड (टीएनईबी) के चेयरमैन राधाकृष्णन ने स्टेनली अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it