करूर भगदड़ में बड़ा मोड़ : अभिनेता विजय आज सीबीआई के सामने, जांच में तेजी
करूर भगदड़ मामले में आज बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है। तमिलनाडु वीजनरी कोंग्रेस (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय आज यानि सोमवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में पेश होंगे

दिल्ली पहुंचे टीवीके प्रमुख विजय, चार्टर्ड विमान से सुबह की फ्लाइट
- करूर हादसे में 41 मौतें, जांच तेज़ करने में जुटी सीबीआई
- विजय की सुरक्षा को लेकर टीवीके ने दिल्ली पुलिस से की मांग
चेन्नई/दिल्ली। करूर भगदड़ मामले में आज बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है। तमिलनाडु वीजनरी कोंग्रेस (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय आज यानि सोमवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में पेश होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विजय सुबह सात बजे चेन्नई से चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली पहुंचे।
टीवीके ने दिल्ली पुलिस से विजय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। सीबीआई ने छह जनवरी को विजय को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले एजेंसी मामले में टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। शीर्ष न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई का विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि 27 सितंबर, 2025 को करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। घटना के बाद से ही मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और आज की पूछताछ को इस केस में अहम माना जा रहा है।


