दक्षिणपुरी वार्ड में पहली बार कमल खिलने जा रहा है : मंत्री प्रवेश साहिब सिंह
दक्षिणपुरी वार्ड की सीट को भाजपा ने प्रतिष्ठा की बनाकर पूरी ताकत झोंकी
निगम उपचुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत, रोहिणी राज को विजयी बनाने की अपील
- देवली विधानसभा के दक्षिणपुरी वार्ड में भाजपा का रोड शो, नेताओं ने किया प्रचार तेज
- ट्रिपल इंजन सरकार ही दे सकती है विकास, मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का बयान
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने देवली विधानसभा के अंतर्गत दक्षिणपुरी वार्ड 164 को निगम उपचुनाव में प्रतिष्ठा की सीट बनकर इस बार पार्टी प्रत्याशी रोहिणी राज को विजयी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है ।
पूर्व महापौर एवं चुनाव संयोजक जय प्रकाश के साथ जिला के सह प्रभारी आदित्य झा के नेतृत्व में जहां एक और कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं पार्टी का शीर्ष नेतृत्व डेरा डाले हुए हैं ।
भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी एवं रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अनेको नेताओं ने चुनावी सभाओ को संबोधित कर चुके हैं।
जिला उपचुनाव कोर्डिनेटर एस राहुल ने बताया कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने विशाल रोड शो कर रोहिणी राज को विजयी बनाने की अपील किया।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि 27 वर्षों से कांग्रेस और आप की अनदेखी के कारण क्षेत्र की स्थिति बदहाल है । केवल भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ही क्षेत्र में पक्की सड़कें, सीवर, नालियां, पीने का पानी, पार्क और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकती है। लोगों ने इस बार बदलाव का मूड बना लिया है। और ट्रिपल इंजन की सरकार के पक्ष में वोट देने का संकल्प लिया है।





