Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड; ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदूषण में कमी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इन दिनों ठिठुरन भरी तेज ठंडी हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी का अहसास बढ़ गया है

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड; ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदूषण में कमी
X

कोहरे से राहत, हवा की गुणवत्ता में सुधार के संकेत

  • दिल्ली-नोएडा में एक्यूआई ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में
  • गाजियाबाद के कुछ इलाकों में अब भी गंभीर प्रदूषण
  • विशेषज्ञ बोले – हवाओं की रफ्तार बनी रही तो और सुधार संभव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इन दिनों ठिठुरन भरी तेज ठंडी हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी का अहसास बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन्हीं तेज हवाओं की वजह से कोहरे और वायु प्रदूषण में आंशिक कमी दर्ज की जा रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मौसम विभाग के विभिन्न मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ऑरेंज जोन यानी 'मध्यम से खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। नोएडा के चार सक्रिय स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सेक्टर-125 में एक्यूआई 284, सेक्टर-62 में 252, सेक्टर-1 में 291 और सेक्टर-116 में 307 दर्ज किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि कुछ इलाकों में हवा अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में सुधार देखने को मिला है।

दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई अब भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 333, चांदनी चौक में 318, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 317, आर.के. पुरम में 324, श्रीफोर्ट में 319, विवेक विहार में 318 और वजीरपुर में 307 दर्ज किया गया। वहीं, कुछ इलाकों में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति भी देखने को मिली, जैसे बवाना में एक्यूआई 173, लोधी रोड पर 217 और मंदिर मार्ग पर 202 रिकॉर्ड किया गया। आईटीओ क्षेत्र में एक्यूआई 269, पंजाबी बाग में 292, रोहिणी में 297 और नरेला में 275 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद के स्टेशनों से मिले आंकड़ों के अनुसार इंदिरापुरम में एक्यूआई 237, संजय नगर में 249, लोनी में 336 और वसुंधरा में 345 रिकॉर्ड किया गया। लोनी और वसुंधरा जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर श्रेणी के करीब बनी हुई है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान सुबह और दोपहर में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई। 9 और 10 जनवरी को तापमान 17 से 7–9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, साथ ही मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, हालांकि इन दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।

एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं ने जहां सर्दी को और तीखा कर दिया है, वहीं वायु प्रदूषण और कोहरे से कुछ हद तक राहत दिलाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक हवाओं की यही गति बनी रही तो एक्यूआई में और सुधार देखने को मिल सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it