Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब के पूर्व मंत्री पर ईडी-इनकम टैक्स का संयुक्त छापा, होशियारपुर में हड़कंप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने पंजाब के होशियारपुर में बुधवार सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के आवास पर छापेमारी की

पंजाब के पूर्व मंत्री पर ईडी-इनकम टैक्स का संयुक्त छापा, होशियारपुर में हड़कंप
X

सुंदर श्याम अरोड़ा के घर पर दिनभर चली रेड, दस्तावेजों की गहन जांच

  • विजिलेंस केस में पहले भी गिरफ्तार, अब ईडी की कार्रवाई से बढ़ी मुश्किलें
  • कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पर भ्रष्टाचार व हेराफेरी के आरोपों की पड़ताल
  • छापेमारी की खबर से राजनीतिक हलकों में हलचल, समर्थकों में चर्चा तेज

नई दिल्‍ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने पंजाब के होशियारपुर में बुधवार सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री Sundar Shyam Aroraके आवास पर छापेमारी की। यह सुबह के समय शुरू हुई ये कार्रवाई के बाद देर शाम तक टीमों की जांच जारी थी।

टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके। टीम ने आवास के मुख्य गेट बंद कर दिए और किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। गेट के बाहर सेंट्रल फोर्सेस को तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान सुंदर श्याम अरोड़ा अपने आवास के अंदर ही मौजूद हैं। ईडी और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी घर के भीतर दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह संयुक्त कार्रवाई वित्तीय लेनदेन और आय से संबंधित मामलों की जांच के तहत की जा रही है । हालांकि अभी तक एजेंसियों की ओर से आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि ईडी की आज की रेड पंजाब के उद्योग मंत्री रहते हुए उनके कुछ फैसलों के जरिए कुछ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाकर भारी रकम की कथित हेराफेरी के सिलसिले में की जा रही है।

इससे पहले भी ईडी ने सुंदर शाम अरोड़ा को अरेस्ट करने के लिए रेड की थी और बाद में कथित भ्रष्टाचार के केस में नाम आने के बाद पंजाब विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार किया उन्‍हें साल 2022 में एक विजिलेंस अधिकारी को 1 करोड़ रुपये रिश्वत ऑफर करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। विजिलेंस उनके खिलाफ औद्योगिक भूखंड हस्तांतरण घोटालाकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जाँच कर रही थी।

ईडी के अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से दूरी बना रखी है और जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

सुंदर श्याम अरोड़ा पंजाब की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं और वह पहले कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की एक साथ छापेमारी की खबर सामने आते ही समर्थकों और राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बन गया।

दो बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने साल 2024 में कांग्रेस शामिल होकर घर वापसी की थी । बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद जून में सुंदर शाम अरोड़ा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it