Top
Begin typing your search above and press return to search.

धार्मिक उन्माद फैलाने और हवाला फंडिंग के आरोप में फरहान नबी सिद्दीकी गिरफ्तार

यूपी ATS को इनपुट था कि कुछ लोग ग्रेटरनोएडा के कासना में एक निजी कंपनी में धार्मिक एवं विभिन्न समूह के बीच शत्रुता एवं वैमनस्यता फैलाने के लिए किताबों का प्रकाशन किया जा रहा है

धार्मिक उन्माद फैलाने और हवाला फंडिंग के आरोप में फरहान नबी सिद्दीकी गिरफ्तार
X

यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई: ग्रेटर नोएडा से फरहान नबी सिद्दीकी हिरासत में

  • हवाला, बांग्लादेशी शरण और विवादित प्रकाशन- ATS ने फरहान नबी को दबोचा
  • 11 करोड़ की जमीन खरीद, विदेशी फंडिंग और धार्मिक किताबों का जाल उजागर
  • नोएडा में उन्माद फैलाने की साजिश का पर्दाफाश, फरहान नबी सिद्दीकी गिरफ्तार

नोएडा। यूपी ATS को इनपुट था कि कुछ लोग ग्रेटरनोएडा के कासना में एक निजी कंपनी में धार्मिक एवं विभिन्न समूह के बीच शत्रुता एवं वैमनस्यता फैलाने के लिए किताबों का प्रकाशन किया जा रहा है। लोगों में प्रचार-प्रसार के लिए उसका वितरण किया जा रहा है। कंपनी में विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से पैसा मंगाया जा रहा है।

इनपुट पर ATS ने जानकारी जुटाई तो पता चला फरहान नबी, नासी तोर्बा व कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा M/S Istanbul International Pvt Ltd., M/S Hakikat Vakfi Foundation, M/S Real Global Express Logistic Pvt Ltd. नाम से कम्पनियां खोली गई। इन कंपनियों के जरिए हकीकत प्रिंटिंग पब्लिकेशन कसाना में किताबों का प्रकाशान किया जा रहा है।

हवाला के जरिए आता है पैसा

इन कंपनियों में विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से पैसा मंगाया जा रहा है। यहां तुर्की व जर्मनी से जो लोग आते है। उनको भी फरहान नबी द्वारा बिना किसी सूचना के अपने यहां रुकवाया जाता है। अवैध रूप से भारत में आये बांग्लादेशियों को भी फरहान नबी सिद्दीकी द्वारा शरण दी जाती है।

11 करोड़ में खरीदी गई जमीन

फरहान व नासी तोर्बा ने विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से करोड़ों रुपये करीब 11 करोड़ उत्तर प्रदेश के अमरोहा व पंजाब राज्य में मदरसा व मस्जिदों व कंपनियों के नाम पर जमीन खरीदी गई है। इस मामले में M/S Istanbul International Pvt Ltd के सह-निदेशक फरहान नबी सिद्दीकी को कासना, गौतम बुध नगर से गिरफ्तार किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it