महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महिला को मिलेंगे 2,500 रुपए : तारिक अनवर
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने समर्थन जताया है

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने समर्थन जताया है। अनवर ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए 2,500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की है, जिसके लिए एक उचित रूपरेखा तैयार की गई है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह योजना गठबंधन की मजबूत प्रतिबद्धता है और इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिलेगा।
तारिक अनवर ने कहा कि यह आम बात है कि हर पार्टी या गठबंधन अपने प्रचार के दौरान कुछ घोषणाएं करता है। तेजस्वी यादव ने जो घोषणाएं की हैं, उन पर पूरे गठबंधन की सहमति है। आने वाले समय में सभी सहयोगी दल इन्हें लागू करने में पूरा सहयोग करेंगे।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जीविका दीदियों को मदद की सख्त जरूरत है। हम मानते हैं कि जमीनी स्तर पर, गरीबों और दूरदराज के इलाकों में काम करने वालों की मदद जरूरी है। अगर सरकार उनकी सहायता कर सकती है, तो यह जरूर करना चाहिए। हम भी हर संभव मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
अनवर ने कहा कि यह औपचारिकता है। पूरी दुनिया से पीएम मोदी को बधाई मिली होगी, मिलनी भी चाहिए। लेकिन ट्रंप का यह कहना कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करे, गलत है। भारत को अपने हित देखने चाहिए, किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर तारिक अनवर ने तंज कसते हुए कहा कि शायद उनको पता नहीं है कि बिजनेस में 70 प्रतिशत हिंदू और 30 प्रतिशत मुस्लिम हैं। उनकी कंपनियों के नाम भी हलाल हैं। यह बयानबाजी सिर्फ तनाव बढ़ाती है।


