Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार चुनाव पर एकनाथ शिंदे का दावा : 'एनडीए की जीत तय, दिख रहा विकास का असर'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा

बिहार चुनाव पर एकनाथ शिंदे का दावा : एनडीए की जीत तय, दिख रहा विकास का असर
X

शिंदे बोले– 'डबल इंजन सरकार से बिहार को फायदा', लालू ने किया पलायन और ट्रेनों पर हमला

  • एनडीए बनाम विपक्ष: विकास बनाम पलायन पर गरमाई बिहार की सियासत
  • बिहार चुनाव में विकास बनाम वादाखिलाफी की टक्कर, शिंदे और लालू आमने-सामने
  • एकनाथ शिंदे ने गिनाए मोदी सरकार के काम, लालू यादव ने उठाए छठ ट्रेनों और पलायन पर सवाल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा।

डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देशभर में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं और उसका असर बिहार में भी साफ नजर आता है। उन्होंने कहा, "एनडीए की जीत तय है, क्योंकि बिहार की जनता ने देखा है कि जब केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम करती हैं तो डबल इंजन की सरकार लोगों को ज्यादा फायदा पहुंचाती है।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। एकनाथ शिंदे ने कहा, "पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। आज भारत का नाम वैश्विक मंचों पर गर्व से लिया जाता है। दुनिया के शीर्ष नेता भी पीएम मोदी की लोकप्रियता और उनके काम को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।"

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और आज के भारत में जमीन-आसमान का फर्क है। यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन आज भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है, देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व को जाता है।

शिंदे ने कहा कि जब केंद्र और राज्य सरकार एक दिशा में काम करते हैं तो योजनाओं का असर सीधा जनता तक पहुंचता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद पीएम मोदी ने मुझसे मिलने के लिए समय निकाला, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। ऐसे समय में जब बिहार चुनाव चल रहे हैं, उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। मुलाकात के दौरान, हमने दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और महाराष्ट्र के विकास पर भी चर्चा की। वह स्वयं पिछले तीन वर्षों में महाराष्ट्र में हुए विकास से बहुत प्रसन्न थे और हाल ही में नवी मुंबई हवाई अड्डे सहित कई उद्घाटनों के लिए आए थे।"

वहीं, छठ महापर्व के लिए विशेष ट्रेनों से संबंधित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 'एक्स' पोस्ट पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, "लालू यादव, कृपया मजाक करने के बजाय जिम्मेदारी का भाव दिखाएं। सिर्फ सोशल मीडिया ही काफी नहीं है। जिन लोगों ने आपके 'एक्स' पोस्ट देखे हैं, उन्होंने तथ्य-जांच की है।"

बता दें कि लालू यादव ने शनिवार को आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।

उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में आगे लिखा, " 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?"

लालू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, "डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं। यूपीए सरकार के बाद से एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it