डीटीसी यात्रियों के लिए जल्द लाएगा पिंक, ब्लू व ऑरेंज स्मार्ट कार्ड
देश की राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक डिजिटल व सुविधाजनक बनाने की दिशा में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) बड़ा कदम उठाने जा रहा है

- डॉ. कला अय्यर
एटीएम की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे स्मार्ट कार्ड, डीटीसी ने दो कंपनियों को दिया ठेका
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक डिजिटल व सुविधाजनक बनाने की दिशा में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। महिला यात्रियों समेत अन्य श्रेणियों के यात्रियों के लिए स्मार्ट ट्रैवल कार्ड बनाने का टेंडर मफिनपे और एयरटेल पेमेंट्स बैंक को दिया है। इस योजना के तहत तीन तरह के कार्ड जारी किए जाएंगे। महिलाओं के लिए पिंक कार्ड, पुरुष यात्रियों के लिए ब्लू कार्ड और दिव्यांगजन, बुजुर्गों व विशेष लोगों के लिए ऑरेंज कार्ड बनाए जाएंगे।
खास बात यह है कि ब्लू और ऑरेंज कार्ड 100 प्रतिशत केवाईसी आधारित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड होंगे, जिन्हें सिर्फ बस यात्रा ही नहीं बल्कि एटीएम कार्ड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। (यानी यात्री इन कार्ड्स के जरिए बसों में सफर करने के साथ अपने बैंक खाते से नकदी निकासी और शॉपिंग भी कर सकेंगे)। डीटीसी अधिकारियों के अनुसार, यह नई सुविधा फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
डीटीसी अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यात्रियों के लिए तीन तरीके के कार्ड जारी किए जाएंगे जिसमें पिंक , ब्लू और ऑरेंज कार्ड शामिल है। सभी के अलग-अलग उपयोग और फायदे होंगे।
पिक कार्ड महिलाओं के लिए जारी किया जाएगा। इस कार्ड को मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर दिया जाएगा। इस कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस कार्ड से दिल्ली की महिलाएं बसों में फ्री सफर कर सकेंगी।
दूसरा पिंक कार्ड भी महिलाओं के लिए ही होगा। इस पर महिला की फोटो और अन्य विवरण होगा। इसका उपयोग बस, मेट्रो, नमो भारत के साथ एटीएम के तौर पर किया जा सकेगा। यह कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं को मामूली शुल्क जमा करना होगा।
डीटीसी की तरफ से ब्लू कार्ड पुरुष यात्रियों के लिए जारी किया जाएगा। यह कार्ड भी एनसीएससी कार्ड होगा, जिसे एटीएम के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है। इस कार्ड को भी केवाईसी के बाद ही दिया जाएगा जिसके लिए उपभोक्ता को मामूली शुल्क देना होगा। इस कार्ड से भी पेटीएम से पैसे निकालने के साथ शॉपिंग भी की जा सकती है।
ऑरेंज कार्ड विशेष वर्ग के लोगों के लिए जारी किया जाएगा, जिसमें दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, मान्यता प्राप्त पत्रकार और छूट वाली श्रेणी में आने वाले यात्री शामिल हैं। ये ऑरेंज कार्ड डीटीसी के चिह्नित कार्यालयों पर ही बनाए जाएंगे।
डीटीसी के डिप्टी सीजीएम अनिल देव छिकारा ने बताया, ''जिन दोनों कंपनियों को यात्रियों का कार्ड बनाने का टेंडर दिया गया है। वे दोनों कंपनियां किस कार्ड के लिए कितना शुल्क निर्धारित किया जाए इस पर विभाग के साथ मिलकर बातचीत कर रही हैं।


