दिल्ली: जंतर मंतर पर युवा कांग्रेस का वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हम मोदी- शाह और आरएसएस की सरकार को हटाकर रहेंगे
भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को जंतर मंतर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ "वोट चोर, गद्दी छोड़" नारा देते हुए विरोध प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने जंतर मंतर पर वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को जंतर मंतर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ "वोट चोर, गद्दी छोड़" नारा देते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
चिब ने वोट चोरी का नारा दोहराते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस और चुनाव आयोग मिलकर जनादेश की लगातार चोरी कर रहे है, लेकिन कांग्रेस के सिपाही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर डट कर खड़े रहेंगे। अब ये लड़ाई और तेज होगी, क्योंकि जनादेश की चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है। 'वोट चोरी' देश के संविधान पर हमला है, जो हमें अंबेडकर जी ने दिया।
उन्होंने कहा आज देश में बेरोजगारी और प्रदूषण है, क्योंकि मोदी जी 'वोट चोरी' करके सरकार चला रहे हैं। अगर ये 'वोट चोरी' नहीं करते तो इन्हें डर होता कि जनता इन्हें मिनटों में सरकार से बाहर कर देगी।
चिब ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। आज देश में जन-जन के बीच 'वोट चोरी' का मुद्दा है। चुनाव आयोग, मोदी सरकार के इशारे पर 'वोट चोरी' को अंजाम दे रहा है। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू, विवेक जोशी भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मोदी ने इन चुनाव आयुक्तों को बचाने के लिए कानून बदल दिया, जिसमें ये कुछ भी करें, इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकता है, ये सत्य और असत्य के बीच लड़ाई है। हम सत्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस की सरकार को केन्द्र से हटाकर ही रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बैरिकेडिंग कर रोक लिया।


