Top
Begin typing your search above and press return to search.

वेनेजुएला पर कांग्रेस का बयान, अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई पर जताई गंभीर चिंता

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा पिछले 48 घंटों में उठाए गए एकतरफा कदमों पर गंभीर चिंता जताई है

वेनेजुएला पर कांग्रेस का बयान, अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई पर जताई गंभीर चिंता
X

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा पिछले 48 घंटों में उठाए गए एकतरफा कदमों पर गंभीर चिंता जताई है। कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका की यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संधियों में निहित अंतरराष्ट्रीय कानून के स्थापित सिद्धांतों का उल्लंघन करती है।

कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बने नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था की नींव राष्ट्रीय संप्रभुता के सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों पर टिकी रही है। संयुक्त राष्ट्र की स्पष्ट अनुमति के बिना की गई किसी भी तरह की सैन्य या बल प्रयोग से जुड़ी कार्रवाई न केवल इन सिद्धांतों को सीमित करती है, बल्कि इससे पारंपरिक शक्ति-राजनीति के पुराने तौर-तरीकों की वापसी का खतरा भी पैदा होता है, जो वैश्विक स्थिरता को कमजोर कर सकता है।

कांग्रेस ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि वेनेजुएला की जनता की इच्छा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग वहां की जनता के कल्याण के लिए ही किया जाना चाहिए, जैसा कि प्राकृतिक संसाधनों पर स्थायी संप्रभुता के सिद्धांतों में सुनिश्चित किया गया है।

कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वह वेनेजुएला के मामले में अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान सुनिश्चित करे।

इधर, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सवाल यह है कि आगे देश कौन चलाएगा और सत्ता का बदलाव किस तरह होगा। खुद अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस पर अभी काफी अनिश्चितता है।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ कहा कि अमेरिका मादुरो या उनके उत्तराधिकारियों को वैध नहीं मानता। फिर भी, जमीनी हालात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

एनबीसी के 'मीट द प्रेस' पर एक इंटरव्यू में रुबियो ने कहा, "हमें उन लोगों से निपटना होगा जिनके पास बंदूकें हैं।" उनका इशारा वेनेजुएला की सुरक्षा एजेंसियों और सरकारी ढांचे की ओर था, जो अभी भी सक्रिय हैं।

रुबियो ने एबीसी न्यूज और सीबीएस न्यूज के साथ इंटरव्यू में पुष्टि की कि उन्होंने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से बात की थी, जिन्होंने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद नेतृत्व की भूमिका संभाली है। उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत में क्या सहमति बनी। उनका कहना था कि असली महत्व इस बात का है कि आगे वे क्या कदम उठाते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it