सीएम रेखा गुप्ता 8 दिसंबर को कैबिनेट संग हरमंदिर साहिब में टेकेंगी मत्था
दिल्ली सरकार द्वारा लाल किले पर आयोजित ऐतिहासिक ‘गुरमत समागम’ की बड़ी सफलता के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब पूरे मंत्रिमंडल के साथ हरमंदिर साहिब जाकर ‘शुकराना’ अदा करेंगी

गुरमत समागम की सफलता के बाद दिल्ली सरकार का अमृतसर में शुकराना
- गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत पर दिल्ली कैबिनेट का हरमंदिर साहिब दर्शन
- स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने जाएगी दिल्ली कैबिनेट, समागम को बताया गुरु साहिब की कृपा
- दिल्ली सरकार का हरमंदिर साहिब दौरा, गुरु तेग बहादुर की विरासत को नमन
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा लाल किले पर आयोजित ऐतिहासिक ‘गुरमत समागम’ की बड़ी सफलता के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब पूरे मंत्रिमंडल के साथ हरमंदिर साहिब जाकर ‘शुकराना’ अदा करेंगी।
मुख्यमंत्री 8 दिसंबर को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) पहुंचकर माथा टेकेंगी और गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रति धन्यवाद व्यक्त करेंगी। सरकार का कहना है कि गुरमत समागम का इतना बड़ा और शांतिपूर्ण आयोजन गुरु साहिब की कृपा से ही संभव हो पाया।
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वाहेगुरु जी की अपार कृपा और सरोपरि मेहर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्मरण समागम अत्यंत भक्तिभाव, लौ और अद्भुत श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
उन्होंने लिखा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, दिल्ली की ओर से गुरु साहिब की शहादत को नमन करने का एक विनम्र प्रण था। गुरु साहिब के सत्य, त्याग और मानवता के संदेश ने हम सबके हृदय को छू लिया है।
दिल्ली सीएम ने कहा कि इसी कृतज्ञता और सेवा-भाव से प्रेरित होकर, मैं तथा मेरी पूरी दिल्ली कैबिनेट 8 दिसंबर को अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब जी में मत्था टेकने जाएंगे, ताकि इस पावन अवसर पर हम सब गुरु घर की हजूरी में आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। हम अरदास करते हैं कि गुरु साहिब की रहमत और किरपा दिल्ली पर सदा बनी रहे, हमें सत्य के पथ पर चलने की बुद्धि दे, और देश-सेवा की राह में अटूट हिम्मत और प्रकाश प्रदान करे।
दिल्ली सरकार ने नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत पर्व की स्मृति के मौके पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। 25 नवंबर पर पहले आंशिक अवकाश था, लेकिन बाद में इसे पूरी तरह पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया गया, जिससे लोग कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें और गुरु तेग बहादुर की विरासत को श्रद्धांजलि दे सकें।


