ईसीआईनेट डिजिटल प्लेटफॉर्म को सुधारने के लिए नागरिक 27 दिसंबर तक दे सकेंगे सुझाव
भारतीय चुनाव आयोग ने ईसीआईनेट डिजिटल प्लेटफॉर्म को और अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए सभी नागरिकों से सुझाव मांगे हैं। ये सुझाव 27 दिसंबर तक चुनाव आयोग के सामने रखे जा सकते हैं

चुनाव आयोग ने ईसीआईनेट ऐप पर मांगे सुझाव, जनवरी 2026 में होगा आधिकारिक शुभारंभ
- बिहार चुनावों में ट्रायल के बाद ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म को और यूजर-फ्रेंडली बनाने की तैयारी
- ईसीआईनेट ऐप में शामिल होंगे 40 चुनावी एप्लिकेशन, नागरिकों से सुझाव आमंत्रित
- मतदाता सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म पर फीडबैक मांगा गया
नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने ईसीआईनेट डिजिटल प्लेटफॉर्म को और अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए सभी नागरिकों से सुझाव मांगे हैं। ये सुझाव 27 दिसंबर तक चुनाव आयोग के सामने रखे जा सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों को ईसीआईनेट ऐप डाउनलोड करने और ऐप को बेहतर बनाने के लिए ऐप पर दिए गए ‘सबमिट अ सजेशन’ टैब का इस्तेमाल करके अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। ये सुझाव 27 नवंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 के बीच चुनाव आयोग को भेजे जा सकते हैं।
ईसीआईनेट ऐप के ट्रायल संस्करण का उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और हाल ही में संपन्न उपचुनावों के दौरान किया गया था। इस नए प्लेटफॉर्म ने बेहतर मतदाता सेवा, मतदान प्रतिशत के रुझानों की तेजी से उपलब्धता और चुनाव समाप्त होने के 72 घंटों के भीतर इंडेक्स कार्ड के प्रकाशन को संभव बनाया, जिसमें पहले कई हफ्ते या महीने लग जाते थे।
इस प्लेटफॉर्म की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाने के लिए बिहार चुनावों से मिले अनुभवों और सीईओ, डीईओ, ईआरओ, ऑब्जर्वर और फील्ड अधिकारियों से मिले फीडबैक को शामिल किया जा रहा है।
चुनाव आयोग ने बताया कि नागरिकों से मिले सुझावों की जांच की जाएगी और प्लेटफॉर्म को और अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए अपडेट किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म का शुभारंभ जनवरी 2026 में होना है।
मतदाता सुविधा को बेहतर बनाने तथा टेक्नोलॉजी का उपयोग करके चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता को और बढ़ाने के उद्देश्य से ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ आयोग की प्रमुख पहलों में से एक है।
ईसीआईनेट ऐप को विकसित करने का कार्य 4 मई 2025 को इसकी घोषणा के बाद ही प्रारंभ हो गया था।
चुनाव आयोग ने बताया कि ईसीआईनेट ऐप नागरिकों के लिए एक सिंगल, एकीकृत ऐप है, जिसमें चुनाव से जुड़े 40 अलग-अलग एप्लिकेशन/वेबसाइट जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-वीजिल, सक्षम, मतदान रुझान (वोटर टर्नआउट ऐप), और अपने उम्मीदवार को जानें ऐप को एक इंटरफेस में जोड़ा गया है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है।


