जीएसटी रिफॉर्म पर बोलीं बांसुरी स्वराज, पीएम मोदी ने रोटी को 'करमुक्त' किया
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बड़े रिफॉर्म के बाद दिल्ली से भाजपा के सांसदों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

बांसुरी स्वराज का बयान : पीएम मोदी ने रोटी को 'करमुक्त' कर मातृशक्ति को दिया उपहार
- प्रवीण खंडेलवाल: 400 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स कटौती से बढ़ेगी खपत और उत्पादन
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भाजपा सांसदों ने दिया धन्यवाद
- दीपावली से पहले टैक्स राहत को बताया आर्थिक क्रांति की शुरुआत
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बड़े रिफॉर्म के बाद दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री ने देश की मातृशक्ति को बड़ा उपहार दिया है। पीएम मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने रोटी को 'करमुक्त' कर दिया है। गृहिणी अब देखेंगी कि कितनी ज्यादा बचत होने वाली है। जीएसटी रिफॉर्म भारत की अर्थव्यवस्था में आर्थिक क्रांति का उद्घोष है।
जीएसटी सुधारों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के लिए 'धन्यवाद' शब्द भी कम है। जीएसटी स्लैब में बदलाव से रसोई और घर के बजट को काफी फायदा होगा। केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले देश के हर वर्ग के लोगों को टैक्स के मामले में खुशी दी है। इसका फायदा आने वाले समय में रसोई से लेकर कारोबार तक दिखाई देगा। जीएसटी स्लैब अब सीधे 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, पांच प्रतिशत टैक्स को सरकार ने शून्य कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देने के लिए हम गए थे। देश विश्वास रखे, मोदी है तो मुमकिन है।
भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि देश की जनता को बहुत बड़ा उपहार मिलेगा। जीएसटी में सुधार से रसोई का खर्च कम हुआ है, यह बड़ी बात है।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधारों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कराधान प्रणाली को सुव्यवस्थित किया और 400 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत स्लैब कर दिया। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, क्योंकि व्यवसायों के लिए पूंजी तरलता बढ़ेगी, जिससे खपत बढ़ेगी और जैसे-जैसे खपत बढ़ेगी, उत्पादन भी बढ़ेगा।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव बहुत उत्साहजनक हैं। ये सुधार इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि आम नागरिक को एक कलम देकर उसे अपने फायदे के लिए दरें तय करने के लिए कहने जैसा है। दरें बिल्कुल उसी तरह तय की गई हैं।


