Top
Begin typing your search above and press return to search.

आज बैंक हड़ताल: कैश जमा से लेकर चेक क्लियरेंस तक कामकाज ठप!

देशभर के बैंक ग्राहकों को आज सावधान रहने की जरूरत है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है

आज बैंक हड़ताल: कैश जमा से लेकर चेक क्लियरेंस तक कामकाज ठप!
X

UFBU का देशव्यापी आंदोलन, 5-डे वर्क वीक की मांग तेज

  • SBI, PNB समेत सभी बड़े सरकारी बैंक बंद, ग्राहकों को परेशानी
  • ATM में कैश की किल्लत और चेक क्लियरेंस में देरी की आशंका
  • UPI और डिजिटल बैंकिंग चालू, प्राइवेट बैंकों में कामकाज सामान्य

नई दिल्ली। देशभर के बैंक ग्राहकों को आज सावधान रहने की जरूरत है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल के चलते सरकारी बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप पड़ सकता है और आम जनता को कई सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

5-डे वर्क वीक की मांग

बैंक यूनियनों की प्रमुख मांग है कि सप्ताह में केवल पाँच दिन काम और दो दिन छुट्टी की व्यवस्था लागू की जाए। यूनियनों का कहना है कि मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते में सभी शनिवारों को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसका सरकारी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इसी देरी के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए हैं।

किन बैंकों में कामकाज रहेगा बंद

इस हड़ताल में देशभर के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कई शहरों में कर्मचारी पहले से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

हड़ताल का असर आम जनता पर

  • शाखाओं का कामकाज ठप: नकद जमा, नई चेकबुक जारी करने और KYC अपडेट जैसे काम प्रभावित होंगे।
  • चेक क्लियरेंस में देरी: चेक प्रोसेसिंग में 2-3 दिन की देरी हो सकती है।
  • ATM में नकदी की कमी: लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से छोटे शहरों और रिहायशी इलाकों के एटीएम खाली हो सकते हैं।
  • लोन और सरकारी काम अटकेंगे: लोन पास होने या NOC जारी होने जैसे काम अब बुधवार या गुरुवार तक टल सकते हैं।

कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी

  • UPI और डिजिटल पेमेंट: गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और भीम यूपीआई सामान्य रूप से काम करेंगे।
  • इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग: IMPS, NEFT, RTGS के जरिए पैसे ट्रांसफर, बैलेंस चेक और बिल पेमेंट जैसी सेवाएं जारी रहेंगी।
  • प्राइवेट बैंक: HDFC, ICICI और Axis जैसे निजी बैंक खुले रहेंगे।
  • ATM: तकनीकी रूप से एटीएम बंद नहीं होते। यदि मशीनों में नकदी उपलब्ध है तो ग्राहक पैसे निकाल सकेंगे।

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it