Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनसीआर में हवा फिर जहरीली, एक्यूआई रेड जोन में पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है

एनसीआर में हवा फिर जहरीली, एक्यूआई रेड जोन में पहुंचा
X

दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, कई इलाकों में 300 पार

  • गाजियाबाद में हालात गंभीर, लोनी में एक्यूआई 385 दर्ज
  • घना कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
  • विशेषज्ञों की सलाह: बच्चों-बुजुर्गों को सावधानी बरतने और मास्क पहनने की जरूरत

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। एक दिन के लिए ऑरेंज जोन में आने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स दोबारा रेड जोन में दर्ज किया गया है।

केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विभिन्न मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले आंकड़े बताते हैं कि करीब 90 प्रतिशत इलाके खराब से बेहद खराब श्रेणी में हैं। दिल्ली की बात करें तो कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। ओखला फेज-2 में एक्यूआई 342, पटपड़गंज में 332, पंजाबी बाग में 324, पूसा में 345, आरके पुरम में 337, रोहिणी में 319, सिरिफोर्ट में 342, सोनिया विहार में 320 और श्री अरबिंदो मार्ग पर 308 एक्यूआई दर्ज किया गया।

हालांकि, शादिपुर में एक्यूआई 165 रहा, जो येलो जोन में है, लेकिन यह राहत सीमित इलाकों तक ही सिमटी नजर आई। नोएडा में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सेक्टर-125 में एक्यूआई 309, सेक्टर-62 पर 269, सेक्टर-1 में 312 और सेक्टर-116 में 324 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा गंभीर दिखा। लोनी में एक्यूआई 385, वसुंधरा में 344, संजय नगर में 286 और इंदिरापुरम में 244 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो यह दर्शाता है कि औद्योगिक और रिहायशी दोनों क्षेत्रों में हवा सांस लेने लायक नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में चली तेज हवाओं के कारण स्मॉग और प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर कुछ हद तक लगाम जरूर लगी है, लेकिन पूरी तरह राहत नहीं मिली है। 7 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और दोपहर के समय घना कोहरा छाया रहा, जबकि दिनभर ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रही।

8 जनवरी को भी घने कोहरे का पूर्वानुमान है और 9 जनवरी तक मध्यम कोहरा बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी और कोहरे की समस्या बनी रहेगी। विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने, अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it