6 साल बाद एयर इंडिया की रोम में वापसी
एयर इंडिया ने दिल्ली और इटली की राजधानी रोम के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। करीब 6 साल बाद यह रोम में एयर इंडिया की वापसी है

25 मार्च 2026 से दिल्ली-रोम नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू
- सप्ताह में चार दिन चलेगी सीधी सेवा
- बोइंग 787 ड्रीमलाइनर से आरामदायक सफर और भारतीय मेहमाननवाजी
- भारत-इटली के सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्तों को मिलेगा नया आयाम
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने दिल्ली और इटली की राजधानी रोम के बीच अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। करीब 6 साल बाद यह रोम में एयर इंडिया की वापसी है। कोविड-19 महामारी के बाद से रोम के लिए एयर इंडिया की सेवाएं निलंबित थीं, जिन्हें अब दोबारा शुरू किया जा रहा है। यह कदम एयर इंडिया के तेजी से बढ़ते यूरोपीय नेटवर्क को और मजबूत करेगा।
एयर इंडिया की यह सीधी उड़ान सेवा 25 मार्च 2026 से शुरू होगी। इसके तहत दिल्ली और रोम के लियोनार्डो दा विंची इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिमिसिनो के बीच सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी। ये सेवाएं सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होंगी। कंपनी के अनुसार, यह समय भारत से यूरोप की वसंत ऋतु की यात्रा और गर्मियों की छुट्टियों की योजना बनाने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयुक्त है।
इस रूट पर एयर इंडिया अपने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगी। विमान में बिजनेस क्लास के लिए 18 फ्लैट बेड सीटें और इकोनॉमी क्लास में 238 सीटें होंगी। यात्रियों को इस उड़ान में आरामदायक सफर के साथ-साथ भारतीय मेहमाननवाजी का अनुभव मिलेगा।
एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निपुण अग्रवाल ने कहा कि भारत को दुनिया के अधिक से अधिक देशों से जोड़ना कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत और इटली के बीच सांस्कृतिक, व्यापारिक और व्यावसायिक संबंध काफी मजबूत हैं, इसलिए रोम को एयर इंडिया के नेटवर्क में शामिल करना स्वाभाविक कदम है। इस सीधी सेवा से न केवल दिल्ली और रोम के बीच संपर्क बेहतर होगा, बल्कि इटली से आने वाले यात्रियों को दिल्ली के जरिए भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई शहरों तक आसान कनेक्शन भी मिल सकेंगे।
एयरोपोर्टी डि रोमा के चीफ एविएशन ऑफिसर इवान बासाटो ने कहा कि दिल्ली के लिए सीधी उड़ानों के साथ एयर इंडिया की रोम में वापसी एक महत्वपूर्ण विकास है। इससे इटली और भारत के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे और दोनों देशों के बीच यात्रियों की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि इटली यूरोप में भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से एक है। इटली में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय की मौजूदगी और भारतीय पर्यटकों के बीच इतालवी कला, इतिहास और व्यंजनों में बढ़ती रुचि के चलते दोनों देशों के बीच यात्रा लगातार बढ़ रही है। रोम के जुड़ने के साथ अब एयर इंडिया यूरोप के मुख्य हिस्सों में आठ शहरों और यूनाइटेड किंगडम में तीन शहरों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।


