Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली–धारूहेड़ा के बीच दौड़ेगी नई इलेक्ट्रिक बस, अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सतत सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और पड़ोसी राज्यों के साथ अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की दिशा में दिल्ली सरकार लगातार कदम उठा रही है

दिल्ली–धारूहेड़ा के बीच दौड़ेगी नई इलेक्ट्रिक बस, अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम
X

डीटीसी बेड़े में शामिल होंगी 100 नई ई-बसें, स्वच्छ और आधुनिक परिवहन की ओर बड़ा कदम

  • धौला कुआं–धारूहेड़ा रूट पर यात्रियों को मिलेगा आरामदायक और किफायती सफर का विकल्प
  • गुरुग्राम–मानेसर–धारूहेड़ा कॉरिडोर में ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने में मददगार होगी नई सेवा
  • सीसीटीवी, पैनिक बटन और ट्रैकिंग सिस्टम से लैस लो-फ्लोर वातानुकूलित बसें होंगी लॉन्च

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सतत सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और पड़ोसी राज्यों के साथ अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की दिशा में दिल्ली सरकार लगातार कदम उठा रही है।

इस दिशा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कुशल नेतृत्व और दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में दिल्ली के धौला कुआं से धारूहेड़ा (हरियाणा) के बीच एक नई इलेक्ट्रिक अंतर्राज्यीय बस सेवा का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही डीटीसी के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में सरकार के गठन के बाद शुरू की गई महाराणा प्रताप आईएसबीटी से बड़ौत (उत्तर प्रदेश) तक और महाराणा प्रताप आईएसबीटी से सोनीपत (हरियाणा) तक के रूट पर सफलतापूर्वक संचालित हो रही इलेक्ट्रिक अंतर्राज्यीय बस सेवाओं के बाद दिल्ली परिवहन विभाग अब स्वच्छ और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से क्षेत्रीय आवागमन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए धौला कुआं से धारूहेड़ा रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर रहा है।

नई ई-बस सेवा के तहत डीटीसी इस नए बस रूट पर प्रत्येक शिफ्ट में तीन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा, जिससे दैनिक यात्रियों को निजी वाहनों के मुकाबले आरामदायक, सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती बस यात्रा का शानदार विकल्प उपलब्ध होगा।

धौला कुआं–धारूहेड़ा इलेक्ट्रिक बस सेवा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी। दिल्ली के धौला कुआं से धारूहेड़ा के लिए रोजाना यह बसें सुबह के 06:30 बजे, 07:00 बजे, 07:30 बजे के साथ दोपहर के 2.45 बजे, 3.15 बजे और 3 बजकर 45 मिनट पर चलेंगी।

वहीं, धारूहेड़ा (हरियाणा) से धौला कुआं (दिल्ली) के लिए बसें सुबह 09:45 बजे, 10:15 बजे, 10:45 बजे के साथ शाम 18:00 बजे, 18:30 बजे और 19:00 बजे संचालित होंगी, जिससे पीक आवर और नॉन-पीक आवर दोनों समय में यात्रियों को सस्ती और सुगम बस सुविधा मिलेगी।

यह नया बस रूट धौला कुआं, एचआर राजोकरी बॉर्डर, गुरुग्राम, खेड़की दौला, रामपुरा, मानेसर, पंचगांव, व्यासपुर वाईएनआर, सिधरावली और धारूहेड़ा जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा।

नई ई-बस सेवा से धारूहेड़ा, मानेसर और गुरुग्राम के आसपास रहने वाले और ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और औद्योगिक श्रमिकों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा, साथ ही धौला कुआं के जरिए राजधानी दिल्ली से भी निर्बाध बस कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। निजी वाहनों से इलेक्ट्रिक बसों की ओर यात्रियों को प्रोत्साहित कर यह सेवा दिल्ली–गुरुग्राम–मानेसर–धारूहेड़ा कॉरिडोर पर ट्रैफिक जाम और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में भी सहायक होगी, साथ ही बसों के सबसे ज्यादा मांग वाले इस रूट पर डीटीसी की अंतर्राज्यीय यात्री संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही राजस्व को मजबूती प्रदान करेगी।

नई अंतर्राज्यीय बस सेवा के अतिरिक्त दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिससे राजधानी दिल्ली में क्लीन सार्वजनिक परिवहन की कनेक्टिविट और तेज होगी। ये लो-फ्लोर, वातानुकूलित बसें दैनिक यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंग सिस्टम, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं जैसी कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कल नई बसों का शुभारंभ स्वच्छ, विश्वसनीय और किफायती सार्वजनिक परिवहन के विस्तार की दिशा में हमारी सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम है। नई धौला कुआं–धारूहेड़ा इलेक्ट्रिक बस सेवा और नई 100 ई-बसों का डीटीसी के बेड़े में शामिल होना, लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुधारने, प्रदूषण कम करने और नागरिकों को सुरक्षित और आधुनिक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराने पर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डीटीसी उन अंतर्राज्यीय कॉरिडोरों पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और मजबूत करता रहेगा, जिन रूट पर लगातार बस की मांग बढ़ रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it