दिल्ली के संगम विहार में चार मंज़िला मकान में भीषण आग, 3 की मौत, 2 घायल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संगम विहार इलाके में शनिवार रात भीषण अग्निकांड हो गया

संगम विहार आग हादसा: जूते-चप्पल की दुकान से शुरू हुई आग, तीन लोगों की जान गई
- दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, पुलिस ने बचाई दो महिलाओं की जान
- राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटनाएँ बढ़ीं, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिगरी थाना क्षेत्र के संगम विहार इलाके में शनिवार रात एक चार मंज़िला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएँ गंभीर रूप से झुलस गईं।
शनिवार शाम करीब 6:24 बजे तिगरी एक्सटेंशन ब्लॉक-बी में अचानक आग की लपटें उठीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते-चप्पलों की दुकान से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं। आग इतनी तेज़ थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए दो घायल महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। क्राइम और फोरेंसिक टीमों को तकनीकी जांच के लिए बुलाया गया है। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक गोदाम में आग लगने से तीन मंज़िला इमारत जलकर खाक हो गई थी। राजधानी में आगजनी की घटनाएँ लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।


