दिल्ली को बनाएंगे मच्छर मुक्त : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को देखते हुए यहां समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि इस वर्ष मच्छर मुक्त दिल्ली की परिकल्पना को साकार करें
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को देखते हुए यहां समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि इस वर्ष मच्छर मुक्त दिल्ली की परिकल्पना को साकार करें। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली में आने वाले दिनों में डेंगू और चिकनगुनिया की समीक्षा के साथ ही सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई।
कोने से मच्छर मुक्त बनाया जाए। केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल की तर्ज पर ही डेंगू व चिकनगुनिया की जांच के लिए प्राइवेट अस्पताल के रेट भी निर्धारित किए जाएं। जिन दवाइयों को डेंगू और चिकनगुनिया में नहीं खाया जाता है उन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इसके अलावा सभी अस्पतालों को निर्देश दिए है कि 10 से 20 बेड फीवर की लिए रखें और अस्पतालों में बेड का डेटा ऑनलाइन रहे। मरीजों को बेड सरकारी अस्पताल में मिले इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाए।
मच्छर प्रजनन के लिए संभावित स्थानों की जांच के लिए घर घर जांच की जाए, नालों की गाद निकालने का कार्य समय पर किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि गाद का सही निपटान हो वह न तो वहीं पड़ी रहे और न ही दोबारा नालों में जाए।
जागरूकता अभियान चलाने पर बल देते हुए उन्होने कहा कि लोगों को मच्छरों के प्रजनन से रोकने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। कम से कम सप्ताह में एक दिन कूलर, गमलों आदि को जांचा जाए ताकि मच्छर प्रजनन को रोका जा सके।
औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी निर्देशों की पालना हो रही है। एक अंतर्राज्यीय समन्वय समिति पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे एनसीआर इलाकों में भी मच्छर प्रजनन पर जागरूक किया जा सके व निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा दिल्ली में सभी जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नंबर दिए जाएं ताकि वे किसी भी समय संपर्क कर सकें।
लोगों को मच्छरों के प्रजनन से रोकने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, कम से कम सप्ताह में एक दिन कूलर, गमलों आदि को जांचा जाए ताकि मच्छर प्रजनन को रोका जा सके : केजरीवाल


