Begin typing your search above and press return to search.
प्रायोजित थी दिल्ली की हिंसा : आप
आम आदमी पार्टी(आप) के भगवंत मान ने दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बुधवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि यह पूरी तरह प्रायोजित थी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) के भगवंत मान ने दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बुधवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि यह पूरी तरह प्रायोजित थी।
श्री मान ने ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में कानून-व्यवस्था की स्थिति’ पर सदन में चर्चा के दौरान कहा कि हिंसा में प्रयोग किये गये सभी पत्थरों का एक ही रंग था जो यह साबित करता है कि यह प्रायोजित हिंसा थी। इसके लिए बाहर से शरारती तत्त्वों को लाया गया, उन्हें एक स्कूल में ठहराया गया और रात को उन्होंने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया।
उन्होंने सीधे तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाते हुये कहा, “ इनके पास गुजरात का अनुभव है।”
श्री मान ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुये कहा कि तीन दिन तक दिल्ली के यमुना पार के इलाकों को लावारिस छोड़ दिया गया।
Next Story


