Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली हिंसा : केंद्रीय मंत्रिमंडल को स्थिति से अवगत कराएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल को दिल्ली हिंसा की स्थिति से अवगत कराएंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल को दिल्ली हिंसा की स्थिति से अवगत कराएंगे। हिंसा में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अमित शाह केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा के बाद इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। इस हिंसा में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
गृह मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन वाले दिन ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपजी हिंसा को नियंत्रण करने के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव के निर्देशन में अपनाई गई रणनीति की जानकारी देंगे।
Next Story


