दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर शीघ्र पूर्ण होंगे लंबित कार्य : गिरी
राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के समीप....
महेश गिरी ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के समीप लंबित पड़े कार्यों के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की। सांसद महेश गिरी ने बताया कि आगरा-मथुरा के लिए जा रही नहर पूर्वी दिल्ली की तीन विधानसभाओं से हो कर गुजरती है तथा इन क्षेत्रों में भूमि का बड़ा भू-भाग उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है।
इस विभाग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कार्य लंबे अरसे से लंबित पड़े है। इन कार्यों के संबंध में विभाग को कई बार पत्र द्वारा निवेदन किया जा चुका है परंतु विभाग द्वारा अभी तक कोई भी समुचित कदम नहीं उठाया गया है।
सांसद ने कहा कि कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे ओखला विधानसभा क्षेत्र में आली गांव से मदनपुर खादर तक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर पक्की सड़क के निर्माण का कार्य, मदनपुर खादर से आली विहार तक आगरा कैनाल पर बने सौ वर्ष पुराने दो जर्जर पुलों का पुनर्निर्माण साथ ही एक नए पुल का निर्माण कार्य, गाजीपुर से न्यू अशोक नगर तक आगरा कैनाल के साथ फ्लाईओवर एवं पुलों का निर्माण कार्य, जामिया नगर पुलिस स्टेशन ओखला के समीप उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की रिक्त भूमि पर वहां के निवासियों की सुविधा के लिए पार्क व क्रीड़ा स्थल का निर्माण और गाजीपुर, न्यू अशोक नगर तथा मदनपुर खादर, क्षेत्र में आगरा कैनाल पर बने कच्चे छठ पूजा घाटों के स्थान पर पक्के घाटों का निर्माण कार्य आदि सभी लंबित है।
सांसद ने कहा कि ये सभी कार्य सीधे जनहित से संबंधित है। इन कार्यों के न होने से इन क्षेत्रों के लोग प्रभावित हो रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इन सभी कार्यों के संबंध में बैठक हेतु समय मांगा गया था तथा उन्होंने तुरंत ही इस हेतु समय दिया, जिसके लिए मैं हृदय से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। योगी आदित्यनाथ ने महेश गिरी की इस बात के लिए प्रशंसा की कि वे इस कार्य को जल्द से जल्द सम्पादित करवाने हेतु लखनऊ आ कर मुझसे मिले एवं जनहित कार्यों हेतु चिंतित दिखे।


