नफरत की आग में तीसरे दिन भी दिल्ली अशांत
उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में हालात अभी भी बेकाबू हैं। दिल्ली हिंसा के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली में ताजा हिंसा के बाद दिल्ली उप्र बॉर्डर को सील कर दिया गया है

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में हालात अभी भी बेकाबू हैं। दिल्ली हिंसा के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली में ताजा हिंसा के बाद दिल्ली उप्र बॉर्डर को सील कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा कर रहे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन शुरू हो गया है। उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षाबलों को आदेश दिया गया है कि हिंसा फैलाने की कोशिश करते कहीं भी कोई दिखे तो उसे गोली मार दिया जाए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर उपद्रव प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को उतार दिया गया है। इसके बाद जाफराबाद इलाके से प्रदर्शनकारियों को भी हटा दिया गया है। सुरक्षा बलों ने इस इलाके में मार्च निकालकर सड़कों से उपद्रवियों को खदेड़ दिया। उधर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने सुरक्षाबलों की कमी की वजह से हिंसा की खबरों का किया खंडने।
उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल हैं और दिल्ली में शांति बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। दिल्ली के चांदबाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगा दिया गया है। तीसरे दिन भी गोकुलपुरी और वेलकम थाना इलाके में हिंसा, बाबरपुर रोड पर गाड़ियां जलाई गईं। जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं को भी बातचीत के बाद हटा दिया गया है।
करीब 3 दिन बाद जाफराबाद में हालात कंट्रोल में हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन सड़क खाली कर दी है। ये लोग शनिवार रात से धरना दे रहे थे। हिंसा के बाद से ही इलाके में धारा 144 लागू है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 130 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चांदबाग, करावल नगर और मौजपुर में भी सारी चीजें कंट्रोल कर ली जाएंगी। सुरक्षाबलों के पैदल मार्च से उपद्रवी खौफ में दिख रहे हैं, वे सड़कों से तितर-बितर होते दिख रहे हैं। दिल्ली में जारी हिंसा को काबू करने के लिए गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का स्पेशल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) बनाया है।


