दिल्ली की रफ्तार पर लगा ब्रेक!
आज दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है...टैक्सी, ऑटो और ओला, उबर के कैब ड्राइवर आज हड़ताल पर हैं...ऐसे में टैक्सी, ऑटो, मिनी बस, ओला और उबर कैब के पहिए राजधानी में थम गए हैं...जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...तो क्यों हैं ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर हड़ताल पर...क्या हैं मांगें... देखते हैं ये रिपोर्ट।

दिल्लीवालों को आज सफर में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है...दिल्ली की रफ्तार थम गई है...सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा...पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के सभी संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है...ज्यादातर यूनियन किराए की दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी की मांग कर रहे हैं...सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया था...
ज्यादातर संगठनों का कहना है कि वो एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे मगर सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा कि वो सोमवार से ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल पर रहेगी...दिल्ली सरकार ने वक्त के हिसाब से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने का भरोसा दिया था...लेकिन उसके बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है...
सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा, ‘ईंधन की कीमतों में कमी और किराए में संशोधन कर हमारी मदद के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए...जिसके बाद हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है... दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा...


