Begin typing your search above and press return to search.
आईपीएल-13 : छक्कों की बारिश में दिल्ली की कोलकाता पर रोमांचक जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शारजाह के छोटे मैदान पर बड़े स्कोर और छक्कों की बारिश वाले मुकाबले में शनिवार को 18 रन से हराकर आईपीएल-13 में चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की

शारजाह। कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 88) ,सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (38) की दमदार पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शारजाह के छोटे मैदान पर बड़े स्कोर और छक्कों की बारिश वाले मुकाबले में शनिवार को 18 रन से हराकर आईपीएल-13 में चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर बनाया और कोलकाता की चुनौती को आठ विकेट पर 210 रन पर थाम लिया। दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत रही जबकि कोलकाता को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
Next Story


