दिल्ली टेस्ट: 246 रनों पर भारत ने घोषित की पारी, श्रीलंका के सामने 410 रनों का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी।
FIFTY for Rohit and India DECLARE.
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 5, 2017
Target for Sri Lanka - 410 #INDvSL
इसके साथ भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा होते ही अपनी पारी घोषित की। रोहित ने 49 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए। रवींद्र जडेजा पांच रनों पर नाबाद रहे।
With Rohit Sharma's 50 runs, India declare their innings on 246/5, lead Sri Lanka by 409 runs #INDvSL pic.twitter.com/BViFLulDdT
— BCCI (@BCCI) December 5, 2017
दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनोंे की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए। कोहली तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने श्रीलंका को 373 रनों पर सीमित कर दिया था।


