दिल्ली : सिसोदिया ने 12वीं के टॉपर्स से की मुलाकात
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को यहां अपने आवास पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के टॉपरों और उनके अभिभावकों से उनके शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के साथ मुलाकात की

नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को यहां अपने आवास पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के टॉपरों और उनके अभिभावकों से उनके शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के साथ मुलाकात की।
जामा मस्जिद क्षेत्र में रहने वाली सर्वोदय कन्या विद्यालय (एसकेवी)-2 की छात्रा सना दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में टॉपर हैं। उन्होंने 500 में से 488 अंक (97.6 प्रतिशत) प्राप्त किए।
मीडिया से बात करते हुए सना ने कहा कि वे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देना चाहती हैं और लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराने के लिए प्रयास करने हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि निचली पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उनके परिवार ने उनकी पढ़ाई में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी काफी सहयोगी थे।
उनके पिता मोती नगर में एक रेस्तरां में रसोइया हैं।
इसके बाद 500 में से 487 प्राप्तांकों (97 प्रतिशत) के साथ ज्ञान कौर दूसरी टॉपर हैं। उन्होंने रमेश नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में पढ़ाई की है।
तीसरे स्थान पर दो छात्र संयुक्त रूप से रहे। इस स्थान पर 500 में से 483 (96.6 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर द्वारका स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की निकिता धाइया और नजफगढ़ स्थित राजकीय को-एड स्कूल के नमन गुप्ता रहे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।


