Top
Begin typing your search above and press return to search.

फतेह समागम में बोले जीके, 'निहंगों ने संभालकर रखा बाणी व बाणा‘

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति एक वर्ष तक पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का खर्च वहन करेगी। मनजीत सिंह जीके ने बताया कि फतेह दिवस समागमों के कारण निहंगों के बारे सिखों सिखों की सोच बदली है

फतेह समागम में बोले जीके, निहंगों ने संभालकर रखा बाणी व बाणा‘
X

नई दिल्ली, 28 मार्च (देशबन्धु)। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति एक वर्ष तक पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का खर्च वहन करेगी। वर्ष 2017 के वैशाखी से लेकर अगले वर्ष गुरूनानक देव जी के प्रकाशपर्व तक समिति द्वारा पाकिस्तान भेजे जाने वाले लोगों को मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही इस वर्ष गुरूनानक देव के 550वें प्रकाशपर्व को धूमधाम से मनाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से अर्धशताब्दी समागम समिति बनाई गई है। इस समिति में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के पूर्व उपकुलपति डा. जसपाल सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है, जिसकी जानकारी दिल्ली फतेह दिवस समागम के दूसरे दिन दी गई।

इससे पहले छत्ता पुल से लालकिले तक निहंग फौजों द्वारा फतेह दिवस को समर्पित 'जरनैली फतेह मार्च ‘ सजाई गई, जिसमें अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, बुड्ढा दल के प्रमुख बाबा बलबीर सिंह तथा अन्य निहंग प्रमुखों ने हाजिरी भरी।

मार्च के लालकिला पहुंचने के बाद हुए धार्मिक समागम में भाई तरसेम सिंह मोरांवाली तथा दिल्ली समिति ढाडी कौंसिल द्वारा ढाडी वारों का गायन, तेग सिख मार्शल आर्ट अकादमी तथा हरिगोबिन्द अजीत अखाड़ा, बाबा बुड्ढा दल द्वारा गतके के जौहर सहित कई अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

गुरूद्वारा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि फतेह दिवस समागमों के कारण निहंगों के बारे में सिखों की सोच बदली है, क्योंकि आम तौर पर कुरहतों का धारणी बताकर उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश होती थी, लेकिन अब समझ आया कि असल में निहंगों ने बाणी तथा बाणे को संभाल कर रखा है। बीते वर्ष गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के प्याऊ को दिल्ली सरकार द्वारा गिराने के बाद निहंग फौजों द्वारा लगाये गए मोर्चे को जीके ने निहंगों द्वारा कौम की पीठ पर खड़े होने के रूप में परिभाषित किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it