दिल्ली की सड़कें बनेगीं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की डिजाइनिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करायी जाएगी।

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की डिजाइनिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करायी जाएगी।
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुरुआत में यहां की नौ मार्गों की करीब 45 किलोमीटर सड़काें की परीक्षण के तौर पर फिर से डिजाइनिंग की जायेगी। इससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी करने में मदद मिलने के अलावा परिवहन की समस्या में भी कमी आयेगी।
उन्होंने कहा कि पहले उन सड़कों की डिजाइनिंग की जायेगी जिनका रखरखाव लोक निर्माण विभाग करता है। इन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन किया जायेगा। इनकी डिजाइनिंग लैंडस्केपिंग, मोटररहित वाहनों के संचालन और दिव्यांग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 400 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत पहले चरण में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आश्रम और विकास मार्ग (लक्ष्मीनगर चुंगी) से कड़कड़डूमा तक की सड़कें शामिल की जायेंगी।


