दिल्ली में रहता है सबसे बड़ा रावण : आजम
रामपुर ! समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रविवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान का बादशाह देशवासियों को चोर कहता है,

रामपुर ! समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रविवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान का बादशाह देशवासियों को चोर कहता है, जबकि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं, दिल्ली में रहता है।'
रामपुर में आयोजित चुनावी जमसभा को संबोधित करते हुए आजम ने कहा, "मुस्लिमों के बगैर उप्र में कोई बादशाह नहीं बन सकता और हमें गाली देकर हिंदुस्तान खुशहाल नहीं हो सकता।"
आजम ने कहा कि अल्पसंख्यकों को अपनी ताकत का अंदाजा नहीं है। वे यूपी व पूरे देश की तस्वीर बदलकर रख सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छात्रों, नौजवानों और किसानों के लिए भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया है, करने का इरादा भी नहीं लगता।
उन्होंने कहा, "ताज्जुब इस बात की है कि जुमले वाले ये कैसे सोच लेते हैं कि उनकी बातों पर लोग भरोसा कर लेंगे। अपने भाषणों से आंधी की उम्मीद करने वाले औंधे मुंह गिरेंगे।"


