दिल्ली के राशन दुकानदारों का बढ़ेगा कमीशन, बिक्री होगी ऑनलाइन
दिल्ली सरकार ने आज से सभी 2254 उचित दर दुकानों को कार्ड से भुगतान करने वाली मशीनों से लैस कर दिया है

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आज से सभी 2254 उचित दर दुकानों को कार्ड से भुगतान करने वाली मशीनों से लैस कर दिया है। सरकार अब लाभार्थियों को राशन इसी मशीन के जरिए वितरित करेगी। नये सिस्टम में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाभार्थियों के सत्यापन के लिए एक मजबूत तंत्र है तथा लेन-देन को ऑनलाईन नियंत्रित करने की सुविधा भी है।
लाभार्थियों को सही मात्रा मिलना सुनिश्चित करने के लिए ई-पीओएस मशीनों में इलैक्ट्रोनिक तराजू भी लगाए गए हैं। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि दिल्ली में आज से पोर्टेबिलिटी भी लागू हो गई है और अब 2254 दुकान में से किसी भी से लोक राशन ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी दुकानों को बायोमेट्रिक सिस्टम से लैस कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों का कमीशन भी बढ़ाया जा रहा है और नई दरों के मुताबिक, यह 70 पैसे प्रति किलो से बढ़ाकर दो रुपए कर दिया जाएगा।
वर्ष 2014 में 35 पैसे से 70 पैसे किया गया था और अब दो रुपए होने के बाद सभी दुकानदरों की आमदनी 45 हजार रुपए महीना तक हो जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगाई जा सकेगी।
हुसैन ने बताया कि 72.78 लाख लोगों को 3.75 लाख क्विंटल खाद्य वस्तुओं का वितरण करती है। अब पूरा तंत्र ऑनलाइन होने के बाद ये दुकानदार कम सामान नहीं तौल सकेंगे। उन्होंने बताया कि विक्लांग या लाचार व्यक्तियों को किसी भी दुकान पर आने में असमर्थता होने पर किसी को अपने नाम पर नामांकित कर देंगे, तो उसे ही राशन दे दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी जनवरी माह में ट्रायल चलेगा और अभी आठ फीसदी कार्ड धारकों को ऑफलाइन कार्ड से खरीद की छूट दी गई है। इस पूरी व्यवस्था को तीन माह तक देखा जाएगा और सके बाद योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।


