दिल्ली : निजी स्कूल भी चाहते हैं 'खुशी पाठ्यक्रम'
निजी स्कूल और कॉलेज भी दिल्ली सरकार के विद्यालयों के लिए बनाए गए 'हैप्पीनेस करिकलम' को अपनाना चाहते हैं

नई दिल्ली। निजी स्कूल और कॉलेज भी दिल्ली सरकार के विद्यालयों के लिए बनाए गए 'हैप्पीनेस करिकलम' को अपनाना चाहते हैं। हालांकि, शहर प्रशासन की इसकी विस्तार की कोई योजना नहीं है। इस पाठ्यक्रम को तैयार करने वाली 'हैप्पीनेस कमेटी' के प्रमुख राजेश कुमार ने आईएएनएस से कहा, "इसे लांच किए केवल एक माह हुआ है, लेकिन इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त है। हमसे लगभग 50 निजी विद्यालयों और कॉलेजों ने उनके सिस्टम में इस पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए संपर्क किया है।"
कुमार ने कहा, "इस पाठ्यक्रम को निजी संस्थानों में विस्तार के मुद्दे पर हमारी बैठक हुई थी, लेकिन हमने इसमें तेजी नहीं करने का फैसला किया है। सरकारी विद्यालय हमारी पहली प्राथमिकता है।"
उन्होंने कहा कि अगर निजी विद्यालय कुछ मदद चाहेंगे, तो उन्हें इनकार नहीं किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने 2 जुलाई को सरकारी स्कूलों में 'हैप्पीनेस करिकलम' की शुरुआत की थी। इसे 15 जुलाई से लागू किया गया।
उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य इरादा बच्चों को यह बताना है कि खुशहाली हमारे अंदर है, न कि बाहरी दुनिया में।"


