Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली पुलिस का अधिकारी 10,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली | सीबीआई ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस की एक महिला उपनिरीक्षक को एक व्यक्ति से 10,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली | सीबीआई ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस की एक महिला उपनिरीक्षक को एक व्यक्ति से 10,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीबीआई के अधिकारियों ने पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक कैलाशवती को शिकयतकर्ता से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता आर.के. गौर ने आईएएनएस से कहा, "हमने छापा मारने से पहले पीड़ित की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया। प्रारंभ में उपनिरीक्षक ने एक मामले में पक्ष लेने के एवज में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में मामला 10,000 रुपये में तय हो गया था।"
सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी पुलिस अधिकारी के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली। गिरफ्तार पुलिस अधिकारी को शनिवार को किसी उपयुक्त अदालत में पेश किया जाएगा।
Next Story


